JNU Student protest: छात्रों के समर्थन में आए Hardik Patel, कही ये बड़ी बात | वनइंडिया हिन्दी

2019-11-23 33

Hardik Patel extends support to JNU students protest. In a message posted on his Twitter handle, Hardik Patel said the students are not fighting a battle for themselves but for the coming generations. Hardik Patel said there is a conspiracy to end JNU and alleged that the youth are being misguided in the name of religion and nationalism by the government.

जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों के समर्थन में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कूद पड़े हैं। हार्दिक पटेल ने फीस बढ़ाने के खिलाफ छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर इसको लेकर एक मैसेज पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ये छात्र सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए ये लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेएनयू को खत्म करने की साजिश चल रही है। साथ ही आरोप लगाया कि सरकार धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रही है।

Videos similaires